तानसेन समारोह के बारे में
संगीत की उत्कृष्टता की शताब्दी का उत्सव विश्व संगीत समागम "तानसेन समारोह"
जबसे मानव सभ्यता के इतिहास ने आँखें खोली हैं तभी से संगीत का अस्तित्व है। मानव की सहज स्फूर्त कोमल भावनाओं की अभिव्यक्ति के अनेक रूपांकन प्रगट हुए जिनमें संगीत एक प्रमुख नाम है। ऐतिहासिक विकासक्रम की टेढ़ी-मेढ़ी राहों पर चलता "देशी संगीत" कब "मार्गी" बना यह निश्चित करना कठिन है। विश्व के प्राचीनतम तथा हमारी सांस्कृतिक अस्मिता के श्रेष्ठतम प्रतीक वेद ग्रंथों की ऋचाओं का उद्गाता- सामगान के सुमधुर प्रवाह से समस्त चराचर को आप्लावित करता आ रहा है, जिसकी आभा से समस्त विश्व आलोकित हुआ है, नतशिर हुआ है।